Maharajganj

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत धूमधाम से मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोमवार को प्रोबेशन विभाग द्वारा माह के प्रथम सोमवार को विकासखंड सदर के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत "कन्या जन्मोत्सव' का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कुल पचासी कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में  प्रत्येक कन्या को उपहार स्वरूप एक बेबी किट, एक कंबल, एक पैंपर्स  किट, दूध पीने की बोतल तथा बधाई पत्र  वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. ब्लॉक प्रमुख विकास खंड सदर श्रीमती सोनी कश्यप द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां हमारा मान हैं और सभी माताओं को यह प्रयास करना चाहिए कि जो कठिनाइयां या सामाजिक उपेक्षा उन्होंने झेला है उसका सामना हमारी बेटियों को न करना पड़े। बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है।   मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल के द्वारा बेटियों के सशक्तिकरण को लेकर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने बच्चियों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराने का अनुरोध किया ताकि बच्चियां सुरक्षित व स्वस्थ रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेटे तो कुपुत्र सुने जाते हैं लेकिन बेटियों के बारे में ऐसा सुनने को नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों के सशक्तिकरण हेतु बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति सहित अनेक योजनाओं को चला रही है। इनका लाभ उठाते हुए बेटियों को शिक्षित व स्वावलंबी बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी माताओं के ऊपर है।  जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में बीपीएम सदर सूर्य प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला कल्याण अधिकारी रिचा मिश्रा, जिला समन्वयक रत्ना तिवारी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ,वन स्टॉप सेंटर से शिखा तिवारी, लक्ष्मी रावत, संतोष उपाध्याय, जिउत प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज